आप सभी ने प्लेन तो देखा ही होगा

कई लोग इसमें बैठे भी होंगे, प्लेन में गेट होते हैं ये सबको पता है

क्या इन दरवाजों को प्लेन उड़ते वक्त खोला जा सकता है?

जब भी कोई प्लेन आसमान में उड़ान भरता है तब उसके दरवाजे

हाइड्रोलिक प्रेशर यानि उच्च दबाव के कारण बंद हो जाते हैं

विमान के दरवाजे उड़ान के बीच नहीं खोले जा सकते

विमान जब 10,000 हजार फीट ऊंचा उड़ता है तब दरवाजे खोलना असंभव है

अगर कभी उड़ते प्लेन के दरवाजे खुल जाते हैं

तब प्लेन के अंदर तेजी से हवा भरनी शुरू हो जाती है

इस स्थिति में प्लेन में बैठा व्यक्ति नीचे गिर भी सकता है