मच्छर के दांत नहीं होते हैं

मच्छर के मुंह को प्रोबोसिस कहा जाता है

जिसमें 47 धारदार स्टालेट्स और दो ट्यूब्स होती हैं

इन्हें ही उनके दांत कहा जाता है

मच्छर सॉलिड भोजन नहीं खाते हैं

मच्छरों का आहार तरल होता है

मच्छर काटने के लिए एक लंबे ट्यूबलर का यूज करता है

इसे मच्छर की सूंड भी कह दिया जाता है

मच्छर की सूंड में एक दाँतेदार किनारा होता है

इसे से मच्छर इंसान के शरीर को छेद करता है यानी काटता है