इंडिया में ऐसे बहुत से वर्ड्स का यूज हो रहा है

जो की अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी नाम बहुत कम लोग जानते हैं

इन शब्दो का प्रयोग वो लोग भी कर रहे है जिन्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती

ब्यूटी पार्लर के बारे में तो सब जानते हैं

ऐसी जगह जहां आप कॉस्मेटिक चीजों से मेकअप या ग्रूमिंग करवाते हैं

यह भी एक शब्द अंग्रेजी शब्द है जिसका खूब चलन है

पर क्या आप इसका हिंदी नाम जानते हैं?

हिंदी भाषा में इसे कई नामों से जाना जाता है

जैसे सौन्दर्य निखार केंद्र, श्रृंगार केंद्र और प्रसाधनालय

यह नाम हिंदी भाषा के विशेषज्ञों के मुताबिक दिए गए है