ज्वालामुखी विस्फोट प्रकृति की सबसे भयानक और अद्भुत घटनाओं में से एक है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: paxels

माना जाता है कि यह तब होता है. जब पृथ्वी के नीचे स्थित लावा, गैस और राख अत्यधिक दबाव के कारण अचानक बाहर निकल आते हैं

Image Source: paxels

इन विस्फोटों के दौरान कई किलोमीटर ऊंचाई तक लावा का प्रवाह, राख और गैस का बादल निकलता है

Image Source: paxels

यह मानव जीवन, पर्यावरण और वायुमंडल पर भी काफी बुरा प्रभाव डालता है

Image Source: paxels

भूवैज्ञानिकों के अनुसार ज्वालामुखी पृथ्वी की मग्मा चेंबर में लावा और गैसों के दबाव बढ़ने से सक्रिय होते हैं

Image Source: paxels

जब इसका दबाव सहन करने की सीमा पार कर जाता है तो ज्वालामुखी की दरार के माध्यम से लावा, राख, और गैस बाहर निकलते हैं

Image Source: paxels

माना जाता है कि विस्फोट विभिन्न प्रकार के होते हैं. कुछ विस्फोट धीरे-धीरे लावा बाहर निकालते हैं

Image Source: paxels

वहीं, कुछ विस्फोट तेजी से और भयंकर धमाके के साथ होते हैं

Image Source: paxels

ज्वालामुखी से निकले राख के महीन कण सांस लेने में समस्या पैदा कर सकते हैं. इससे फेफड़ों तथा हृदय पर बुरा असर पड़ता है

Image Source: paxels

ज्वालामुखी विस्फोट प्रकृति आपदा होने के साथ-साथ मानव और पर्यावरण के लिए भी खतरनाक होता है

Image Source: paxels