RDX और IED में क्या अंतर होता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

विस्फोटक पदार्थ का उपयोग न केवल रक्षा क्षेत्र में बल्कि आतंकी गतिविधियों में भी देखा जाता है

Image Source: pexels

दो नाम जो अक्सर सुनने में आते हैं RDX और IED कई लोगों को समान लगते हैं, लेकिन वास्तव में दोनों में बड़ा अंतर है

Image Source: pexels

ऐसे में आइए बताते है RDX और IED में क्या अंतर होता है

Image Source: pexels

RDX एक रासायनिक विस्फोटक है,जबकि IED एक बनावटी बम है

Image Source: pexels

RDX केवल एक रासायनिक compound है, IED में RDX, TNT, अमोनियम नाइट्रेट पदार्थ हो सकते हैं

Image Source: pexels

RDX का आविष्कार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ था

Image Source: pexels

वहीं IED का उपयोग आतंकवादियों और गैर-राज्य तत्वों द्वारा किया जाता है

Image Source: pexels

साथ ही RDX पाउडर या ठोस रूप में होता है

Image Source: pexels

वहीं IED एक डिवाइस होती है जिसमें तार, बैटरी, टाइमर और विस्फोटक भरे जाते हैं

Image Source: pexels