ज्यादातर लोगों को आइसक्रीम खाना पसंद हैं

क्या आप जानते हैं आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट में क्या अंतर होता है

फ्रोजन डेजर्ट सिंथेटिक शुगर सिरप, सिंथेटिक कलर और पाम ऑयल से बनाया जाता है

इसके सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ जाता है

इसमें 10.2 फीसदी वेजिटेबल ऑयल या वेजिटेबल प्रोटीन प्रोडक्ट भी होता है

आइसक्रीम कुल्फी को कहते हैं

जिसमें कोई सिंथेटिक शुगर सिरप, सिंथेटिक कलर और पाम ऑयल नहीं होता है

आइसक्रीम में फुल फैट मिल्क, छोटी इलायची का पाउडर और चीनी मिला होता है

इसी कारण ये देखने में फ्रोजन डेजर्ट जैसा खूबसूरत नहीं होता

हालांकि, यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं होता है.