'भूत' इस शब्द से इंसान के अंदर एक अलग सा डर पैदा हो जाता है

खासतौर से उन इंसानों में, जिन्होंने भूतों को महसूस किया है

सबसे बड़ी बात कि भूतों में विश्वास करने वाले लोग हर समाज हर देश में हैं

जिन विदेशी लोगों को हम विज्ञान के ज्यादा करीब समझते हैं, वो भी भूतों में विश्वास करते हैं

चलिए अब आपको भूतों के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताते हैं

पिशाच- पिशाच का अर्थ होता है वो भूत जो इंसानों का खून पीते हैं. ये ईसाई धर्म की मान्यताओं में होते हैं

प्रेत- भूतों में ये सबसे खतरनाक होते हैं प्रेत का जिक्र आपको हर इंसानी सभ्यता में मिल जाएगा

तो वहीं चुड़ैलों की प्रथा पश्चिम से पूरी दुनिया में फैली

माना जाता है कि जो औरतें जिंदा रहते हुए काले जादू का प्रयोग करती हैं और दूसरों को कष्ट देती हैं मौत के बाद वह चुड़ैल जाती हैं

कहा जाता है कि चुड़ैलों के पंजे उल्टे होते हैं और ये ज्यादातर महिलाओं को ही अपना शिकार बनाती हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

मेट्रो पिलर पर क्यों लिखे होते हैं नंबर?

View next story