मुगलों ने भारत पर काफी समय तक राज किया

इनके अंतिम शासक बहादुर शाह जफर थे

अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार करके बर्मा भेज दिया था

बहादुर शाह जफर और उनके दो बेटों की मृत्यु रंगून में हुई थी

हालांकि, बहादुर शाह जफर के 20 बेटे और उनकी कई संतानें थीं

सवाल यह है कि क्या अब भी मुगल वंशज मौजूद हैं

कलकत्ता में रहने वाली सुल्ताना बेगम खुद को मुगल वंशज बताती हैं

उनका कहना है कि वह बहादुर शाह जफर के परपोते की पत्नी हैं

हैदराबाद निवासी मिर्ज़ा याकूब हबीबुद्दीन तुसी खुद को बहादुर शाह जफर की 6वीं पीढ़ी बताते हैं

उनका दावा है कि भारत सरकार की ओर से उन्हें 8000 रुपये पेंशन मिलती है