किन देशों का सेम है टाइमजोन?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

टाइम जोन का मतलब एक ऐसा क्षेत्र जहां एक ही जैसा मानक समय होता है

Image Source: pexels

टाइम जोन को देशों की जरूरत और सुविधा के अनुसार तय किया जाता है

Image Source: pexels

वहीं चाहे देश भौगोलिक रूप से अलग हों, लेकिन एक ही टाइम जोन में कई देश हो सकते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में आइए जानते हैं कि किन देशों का सेम टाइमजोन है

Image Source: pexels

दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, लेसोथो, स्वाजीलैंड, जाम्बिया, जिम्बाब्वे जैसे देशों का का सेम टाइमजोन है

Image Source: pexels

दक्षिण अफ्रीका UTC+2 टाइम जोन में आता है और इस टाइम जोन में यह सभी देश भी आते हैं

Image Source: pexels

इनके अलावा मलावी, मोजाम्बिक और नामीबिया भी UTC+2 टाइम जोन में आते हैं

Image Source: pexels

वहीं अमेरिका एक बहुत बड़ा देश है, इसलिए वहां कई टाइम जोन हैं

Image Source: pexels

अमेरिका में कुल 9 टाइम जोन हैं, जिनमें मुख्य भूमि और द्वीप क्षेत्र दोनों शामिल हैं

Image Source: pexels