क्या किसी देश ने अमेरिका पर भी किया था हमला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अमेरिका का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में लिया जाता है

Image Source: freepik

वहीं अमेरिका के पास काफी हाईटेक डिफेंस टेक्नोलॉजी है

Image Source: freepik

इसके अलावा अमेरिका की इकोनॉमी भी बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छी है

Image Source: freepik

साथ ही इस देश के पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना भी मौजूद है

Image Source: X/@usembassytz

ऐसे में कोई भी देश अमेरिका से लड़ने के बारे में कई बार सोचता है

Image Source: X/@usembassytz

हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जिन्होंने अमेरिका पर भी हमला किया था

Image Source: X/@HISTORY

दरअसल साल 1846 से 48 के बीच मेक्सिको ने अमेरिका पर हमला किया था

Image Source: X/@usembassytz

वहीं साल 1812 के करीब ब्रिटेन ने भी अमेरिका के वॉशिंगटन पर हमला किया हुआ है

Image Source: X/@JohnBasham

साल 1941 में जापान ने अमेरिका पर एयरस्ट्राइक करते हुए उसके पर्ल हार्बर पर हमला किया था

Image Source: X/@authorrochelle