कनॉट प्लेस दिल्ली की बहुत ही फेमस जगह है

कनॉट प्लेस दिल्ली के बीच में बसा हुआ है

दिल्ली का कनॉट प्लेस अपने डिजाइन और दुकानों के लिए फेमस है

ऐसे में आइए जानते हैं कनॉट प्लेस के इतिहास के बारे में

कनॉट प्लेस को अंग्रेजों ने 1929 से 1933 के बीच बनवाया था

100 साल पहले कनॉट प्लेस में पहले कई गांव थे

यहां माधोगंज,जयसिंहपुरा और राजा का बाजार जैसे गांव थे

1920 के बाद यहां से गांवों को हटाकर कनॉट प्लेस बना दिया गया

कनॉट प्लेस बनाने के लिए यहां के गांवों को करोल बाग के पास बसा दिया गया

पहले कनॉट प्लेस में गाड़ियां नहीं तांगे और बैलगाड़ियां चला करती थीं.