हर साल छुट्टियां मनाने लोग फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कहीं न कहीं जाते हैं कुछ लोग देश में ट्रिप बनाते हैं और कुछ विदेश के लिए

टूर पर कहीं भी जाने पर लोग होटल बुक करवाते हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा होटल चीन के शंघाई और बीजिंग में है

शंघाई की पॉपुलेशन 2.6 करोड़ है और यहां 13,46,000 होटल रूम हैं

वहीं बीजिंग की बात करें तो यहां की आबादी 2.2 करोड़ से ज्यादा है और शहर में 3,23,500 होटल रूम हैं

इसके बाद सबसे ज्यादा होटल रूम वाले शहर में लंदन का नंबर आता है जहां 1,55,600 होटल रूम हैं

भारत में सबसे ज्यादा होटल मुंबई में है यहां 13,500 होटल रूम हैं

दूसरे नंबर पर बेंगलुरू आता है जहां 14,200 होटल रूम हैं

भारत टूरिस्ट्स की पसंद बना हुआ है धर्म और आध्यात्म से जुड़े होने के चलते हर साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं

इस साल छुट्टियों में यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है