चीन का प्रभाव दिन प्रतिदिन दुनिया में बढ़ते जा रहा है

चीन रशिया और अमेरिका जैसे महाशक्तियों को भी आंख दिखाने लगा है

क्या आप जानते हैं कि चीन का सबसे खतरनाक हथियार कौन सा है?

दुनिया में सबसे खतरनाक हथियार परमाणु बम को माना जाता है

पहला हाइपरसोनिक स्पेस वेपन है, जिसे रॉड्स फ्रॉम गॉड भी कहा जाता है

जबकि दूसरा चीन के टंगस्टन रॉड हथियार को कहा जाता है

चीन साल 2018 में टंगस्टन रॉड के प्रोटोटाइप का सफल परीक्षण किया है

इस परीक्षण में 140 किलोग्राम टंगस्टन रॉड्स का प्रयोग किया गया

चीन टंगस्टन का दुनिया में सबसे बड़ा उत्पादक देश है

चीन अकेले 80 फीसद टंगस्टन उत्पादक करने वाला पहला देश है.