सभी की उंगलियों के फिंगर प्रिंट अलग अलग होते हैं

लेकिन क्या जुड़वा बच्चों के फिंगर प्रिंट सेम होते हैं

जुड़वा बच्चों में कई सारी शारीरिक समानताएं होती हैं

साथ में बहुत सी चीजें अलग भी होती है

फिंगर प्रिंट की बात करें तो जुड़वा बच्चों में फिंगर प्रिंट अलग अलग होते हैं

गर्भ के अंदर और गर्भ के बाहर अलग अलग पर्यावरण होता है

जो फिंगर प्रिंट के निर्माण को प्रभावित करते हैं

ब्लड प्रेशर, गर्भ में बच्चे की जगह फिंगर प्रिंट को प्रभावित करती है

बच्चे के फिंगर प्रिंट प्रेगनेंसी के 13 से 19 हफ्ते के बीच में बन जाते हैं.