हर प्लेन में कॉकपिट होता है

आप सभी ने शायद इसे देखा भी होगा

क्या होता है ये और क्या हम यहां जा सकते हैं?

कॉकपिट वो केबिन है जहां से प्लेन उड़ाया जाता है

इसे एक तरीके से पायलट और को- पायलट का ऑफिस माना जाता है

यहां पायलट को सभी जरूरी सूचना और जानकारी मिलती है

यात्री कॉकपिट में एंट्री कर सकते हैं, लेकिन

सिर्फ तब ही जब पायलट उन्हें अनुमति देगा

कॉकपिट में प्लेन के उड़ान भरने से पहले या लैंडिंग के बाद जा सकते हैं

किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान चलते प्लेन के कॉकपिट में एंट्री नहीं मिलेगी