इस साल हज के महीने की शुरूआत हो चुकी है

इस्लाम धर्म में इस महीने को काफी पवित्र माना जाता है

लोग ज्यादा संख्या में हज के लिए मक्का जाते हैं

मक्का मदीना सऊदी अरब में स्थित एक पवित्र स्थल है

लेकिन सवाल उठता है कि क्या महिलाएं अकेले हज पर जा सकती हैं

साल 2018 के पहले महिलाओं को अकेले हज पर जाने की परमिशन नहीं थी

सऊदी अरब सरकार ने इस मामले में बदलाव किया

सऊदी के बाद भारत में भी इस नियम को हटा दिया गया

हज पर जाने वाली महिलाओं को अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है

पिछले साल 4 हजार महिलाएं हज पर गई थीं.