वाइन के साथ कौन-सा चखना होता है बेस्ट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

वाइन या किसी भी शराब के साथ चखना यानी स्नैक्स न हो, तो लगता है जैसे कुछ अधूरा रह गया है

Image Source: pexels

अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी हो या किसी खास मौके पर चखना हर वाइन पीने वाले की पहली पसंद होती है

Image Source: pexels

जब लोग वाइन पीते हैं, तो साथ में कुछ चखना लेने से न सिर्फ टेस्ट बढ़ता है बल्कि शरीर पर वाइन का असर थोड़ा कम भी होता है

Image Source: pexels

वहीं शराब के साथ कई तरह की चीजों को लोग चखने रूप में खाते हैं

Image Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि वाइन के साथ कौन-सा चखना बेस्ट होता है

Image Source: pexels

वाइन के साथ बेस्ट चखना भुने मखाने और चने माने जाते हैं

Image Source: pexels

चने और मखाने में फाइबर ज्यादा होता है और कैलोरी कम होती है, इसलिए ये पाचन के लिए भी बेहतर होते हैं

Image Source: pexels

इसके अलावा शराब के साथ आप ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, अखरोट, काजू भी खा सकते हैं, ये भी बेस्ट और हेल्दी ऑप्शन माने जाते हैं

Image Source: pexels

अगर हेल्दी चखना चाहिए तो ताजे सलाद या कटे हुए फल खाएं, ये फाइबर से भरपूर होते हैं और शराब को पचाने में मदद करते हैं

Image Source: pexels