संध्या काल शाम का समय होता है

जब सूर्य अस्त होने के बाद रात होना शुरू होती है

उजाले और अंधेरे के बीच का समय ही संध्या काल होता है

शाम 4 बजे से 6 बजे तक का समय संध्याकाल का होता है

लेकिन गर्मी के दिनों में 7 बजे तक भी शाम ही रहती है

क्योंकि गर्मी के मौसम में दिन ढलने और शाम होने में देरी होती है

वही सर्दियों के मौसम में 5:30 या 6 बजे ही किरण डूब जाती है

हिंदू धर्म में पूजा के लिए संध्याकाल का विशेष महत्व है

क्योंकि संध्या पूजन का समय शाम 4 बजे से 6 बजे तक होता है

मगर गर्मी के मौसम में आप शाम 7 बजे तक भी संध्या पूजा कर सकते हैं