अब क्या कर करते हैं अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@piebyfour

राकेश शर्मा भारत के एक बेहतरीन अंतरिक्ष यात्री थे

Image Source: X/@yuktasbc

वह पहले भारतीय थे, जिन्होंने अंतरिक्ष की यात्रा की थी

Image Source: X/x/@IN_Archives

राकेश शर्मा ने 3 अप्रैल 1984 में पहली बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी

Image Source: X/x/@IN_Archives

साथ ही बता दें कि इस दौरान राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष स्टेशन पर 7 दिन 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे

Image Source: X/@indianspacepost

हालांकि साल 2021 में राकेश शर्मा ने प्लेन उड़ाना छोड़ दिया था

Image Source: X/@indianspacepost

ऐसे में चलिए जानते हैं कि अब अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा क्या करते हैं

Image Source: X/@mananbhattnavy

दरअसल इस समय राकेश शर्मा तमिलनाडु के कुन्नूर में रहते हैं

Image Source: X/@Marswalkerr

राकेश शर्मा अब गोल्फ, गार्डनिंग, योग, और पढ़ाई जैसे अपने शौक पूरे करते हैं

Image Source: X/@BhuvanLall

इसके साथ ही वे इसरो के गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रेनिंग में भी मदद कर रहे हैं

Image Source: X/@BhuvanLall