दुनियाभर में करीब ढाई हजार सांप की प्रजातियां पाई जाती हैं

इन्हीं में से एक प्रजाति है अजगर

अजगर जहरीला सांप नहीं होता है

अजगर के पास जहरीले नुकीले दांत नहीं होते है

ये अपनी कुंडली में शिकार को जकड़ के निगल जाता है

इनकी लंबाई 30 फीट और वजन 250 तक हो सकता है

अजगर शिकार पर हमला कर उसे अपने शरीर के चारों ओर लपेट लेता है

अजगर मुख्य रूप से गर्म देशों में पाए जाते हैं

आमतौर पर ये एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पाए जाते हैं

ये अक्सर जंगल, दलदली जगह और नदी के तट पर देखने को मिलते हैं