भारत में कई सारे धर्म के लोग रहते हैं

इन धर्मों को भी अलग-अलग जाति समूहों में बांटा जाता है

मुस्लिम जाति समूहों की बात करें तो इन्हें 3 वर्गों में बांटा गया है

जिनमें अशराफ, अजलाफ और अरजाल आते हैं

इन सभी में सबसे निचली जाति अरजाल को माना जाता है

अरजाल को अनुसूचित जातिसमूह का माना जाता है

अरजाल में हलालखोर, हवारी, रज्जाक आते हैं

इस जाति के लोगों का पेशा धोबी और साफ-सफाई का होता है

खासतौर से ज्यादातर लोग सफाई के कार्यों में लगे होते हैं

मुस्लिम में इस जाति के लोगों को पिछड़ा माना जाता है.