क्या था भीमराव अंबेडकर का असली सरनेम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: x/@dr_mcim

हर साल 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है

Image Source: x/@PRINCE346098

भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान सभा समिति के भी चेयरमैन थे

Image Source: x/@gemsofbabus_

साथ ही भीमराव ने दलित समाज के भेदभाव को लेकर भी आवाज उठाई थी

Image Source: x/@gemsofbabus_

भीमराव अंबेडकर खुद दलित परिवार के थे इसलिए उन्हें भी कई बार भेदभाव झेलना पड़ा था

Image Source: x/@AShardaDevi

भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था

Image Source: x/@hindu_itihasam

ऐसे में आइए जानते हैं कि भीमराव अंबेडकर का असली सरनेम क्या था

Image Source: x@AbhishekOfficl

दरअसल भीमराव अंबेडकर का रियल सरनेम अंबावडेकर था

Image Source: x/@Deepani_12

भीमराव के स्कूल टीचर जिनका नाम महादेव अंबेडकर था उनका भीमराव से खास लगाव था

Image Source: x@rationality9999

तो वहीं महादेव अंबेडकर ने भीमराव अंबावडेकर के नाम को बदल कर खुद का सरनेम दे दिया था

Image Source: x/@gemsofbabus_