माना जाता है कि धरती पर पहले एलियन रहते थे

कुछ साल बाद कई कारणों से वे गायब हो गए

हाल में ही एक रिसर्च आई कि एलियन इंसानों के बीच छिपकर रहते हैं

हाल में ही एलियंस को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च की गई

बता दें कि एलियंस को लेकर पहले भी कई तरह के दावा किए जाते रहे हैं

रिपोर्ट के अनुसार, एलियंस चार तरीकों से मौजूद हो सकते हैं

इनमें एडवांस ह्यूमन टेक्नोलॉजी के तहत एलियन हो सकते हैं

एडवांस्ड तौर पर विकसित जानवरों में एलियंस हो सकते हैं

अभी तक एलियंस का कोई साक्ष्य नहीं मिल पाया है

वैज्ञानिक लगातार एलियंस को लेकर स्टडी करते रहते हैं.