भारत में शादी को पवित्र बंधन माना जाता है

हिंदू मैरिज लॉ के हिसाब से कोई भी शख्स एक शादी कर सकता है

अगर वह दूसरी शादी करना चाहता है तो उसे तलाक लेना होगा

सवाल यह उठता है कि तलाक के बाद कितनी बार शादी कर सकते हैं

हिंदू मैरिज लॉ में इसे लेकर कोई नियम तय नहीं किया गया है

तलाक लेने के बाद कई बार शादी की जा सकती है

नई शादी से पहले मौजूदा पत्नी से तलाक लेना जरूरी होता है

तलाक की प्रक्रिया में पत्नी को गुजारा भत्ता भी देना होता है

देश में कई सेलेब्स तीन से चार शादी भी कर चुके हैं

नियम के हिसाब से बिना तलाक लिए शादी करना गैरकानूनी होता है