एक स्वस्थ इंसान की आंखों में तीन तरह के कोन सेल्स पाए जाते हैं

प्रत्येक सेल में करीब 10 लाख से अधिक कलर शेड्स को पहचान सकते हैं

हालांकि, एक आम इंसान की आंखें 10 से 30 लाख रंगों को पहचान सकती हैं

अलग-अलग इंसानों में यह संख्या अलग-अलग भी हो सकती है

ये हर इंसान की आई पावर पर निर्भर करता हैं

लेकिन औसतन एक इंसान की आंखें एक मिलियन या दस लाख रंगों को पहचान सकते हैं

जिन लोगों के आंखों में चौथी सेल होती है

वे 100 मिलियन से अधिक रंगों का अंतर कर सकते हैं

ऐसी आंखों को टेट्रा क्रोमेट कहां जाता है

ऐसे इंसान आंख से हर चीज के ओरिजनल रंग देख सकते हैं .