दुनिया की 5 जगह, जहां आपको मरने के लिए नहीं है इजाजत

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

अगर इंसान कोई बड़ा अपराध करता है तो उसे मौत की सजा मिलती है

Image Source: freepik

लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कुछ ऐसी जगह है जहां मरना एक अपराध है

Image Source: freepik

सुनने में यह काफी अजीब लग रहा है लेकिन चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं

Image Source: freepik

नॉर्वे के लॉन्गईयरब्येन शहर में लोगों को मरने की इजाजत नहीं है

Image Source: freepik

यहां ऐसी मिट्टी है जो शवों को सड़ने नहीं देती है इस लिए यहां बीमारी हो जाती है

Image Source: freepik

कोगनॉक्स, फ्रांस के इस शहर में कब्रिस्तानों की कमी के चलते 2007 में यहां मरने पर प्रतिबंध लगाया गया था

Image Source: freepik

तीसरे नम्बर पर इटली के सेलिया कस्बे का नाम आता है, यहां भी मरने पर प्रतिबंध लगाया गया है

Image Source: freepik

स्पेन के लांजारोन में भी कब्रगाह की कमी के कारण मरने पर प्रतिबंध लगाया था

Image Source: freepik

इसमें आखिरी नाम जापान के इट्सुकुशिमा का आता है, यहां भी मरने पर प्रतिबंध लगाया गया है

Image Source: freepik