शराब पीने से सबसे ज्यादा कहां होती है लोगों की मौत?

संयुक्त राज्य अमेरिका में 12 साल की उम्र से ही लोग शराब पीने लगते हैं

बता दें कि अमेरिका एक ऐसा देश है जहां शराब पीने से सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है

यहां हर साल लगभग 178,000 लोग ज्यादा शराब पीने से मरते हैं

शराब से जुड़ी लगभग 117,000 मौतें पुरानी बीमारियों के साथ शराब पीने के कारण हुईं हैं

इसमें कैंसर, हृदय रोग आदि में शराब का ज्यादा सेवन करना शामिल हैं

शराब से जुड़ी लगभग 61,000 मौतें ज्यादा शराब पीने या एक बार में बहुत ज्यादा शराब पीने से हुई हैं

ज्यादा शराब पीने की वजह से रोड एक्सीडेंट और आत्महत्या से भी कई मौतें होती है

अगर बात करें लिंग के हिसाब से तो लड़कों और पुरुषों में हर साल लगभग 119,600 मौतें होती है

वहीं लड़कियों और महिलाओं में हर साल लगभग 58,700 मौतें होती है