गुम है किसी के प्यार में आयशा सिंह उर्फ सई को विराट के प्यार में पड़े हुए दिखाया जाता है



लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि सई का पहला क्रश विराट नहीं कोई और है



आयशा रील लाइफ में जैसी भी हों, लेकिन रियल लाइफ में वो एकदम अलग हैं



आयाशा को रियल लाइफ में राहुल द्रविड़ और रिकी मार्टिन पर क्रश था



आयशा कहती हैं कि राहुल द्रविड एक बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ-साथ शानदार शख्स भी हैं



आयशा कहती हैं कि राहुल द्रविड लोगों की बहुत मदद करते हैं उनकी ये आदत उन्हें काफी पसंद है



आयशा सिंह वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करती हैं



इतना ही नहीं आयशा सिंह बिल्कुल भी टॉकेटिव नहीं हैं



हाल ही में आयशा ने बताया कि उन्हें कैसा प्रिंस चार्मिंग चाहिए



आयशा ने कहा कि वो गुडलुकिंग ना भी हो तो चलेगा लेकिन दिल का अच्छा होना चाहिए