रामायण से पहले टीवी की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने किस तरह की फिल्मों में काम किया स्लाइड्स के जरिए जानें

दीपिका ने सुन मेरी लैला फिल्म से डेब्यू किया था

उसके बाद दीपिका रुपये दस करोड़, घर का चिराग और खुदाई जैसी फिल्मों में काम किया

बढ़ते करियर के साथ-साथ दीपिका ने फिल्मों में और भी ज्यादा ग्लैमरस रोल करना शुरू कर दिया

चीख और रात के अंधेरे में जैसी फिल्मों में दीपिका ने बेहद ग्लैमरस रोल निभाया

इन फिल्मों के बाद दीपिका को लोगों ने बी ग्रेड एक्ट्रेस का तमगा दे दिया

जब दीपिका ने सीता की भूमिका निभाई तो काफी कंट्रोवर्सी हुई

लोगों ने उस दौरान दीपिका का काफी विरोध किया लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया

दीपिका को आज भी लोग सीता के रूप में पूजते हैं

दीपिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और रील्स से फैंस को खूब एंटरटेन करती हैं