छोटे पर्दे की बेहतरीन अदाकारा हैं आयशा सिंह

आयशा गुम है किसी के प्यार में शो में डॉक्टर सई के किरदार में हैं

आयशा सिंह का घर बहुत ही सुंदर है

बहुत ही प्यारे तरीके से आयशा ने अपना घर सजाया हुआ है

इस फोटो में भी आप आयशा के लिविंग रूम की एक झलक देख सकते हैं

आयशा के घर की छत भी काफी स्पेशियस है

छत पर फूलों के गमलों के साथ ही प्रॉपर सीटिंग अरेंजमेंट भी किया हुआ है

बालकनी से बाहर का व्यू भी काफी अच्छा है

घर का हर एक कोना बहुत ही खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है

आयशा सिंह के डेकोरेशन का एस्थेटिक सेंस कमाल है