छोटे पर्दे के स्टार कलाकार हैं अनुपमा फेम अनुज यानी गौरव खन्ना

गौरव ने अपनी वाइफ आकांशा को एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है

आकांशा ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है

आकांशा यह गिफ्ट पाकर बहुत खुश हैं

गाड़ी की पूजा आकांशा ने वहीं शोरूम में की

आकांशा इस सरप्राइज से काफी इमोशनल हो गईं

इतना प्यारा गिफ्ट पाकर उनकी आंखों से आंसू छलकने लगे

पर इसी के साथ ही उनकी खुशी भी चेहरे पर साफ़ दिख रही थी

आकांशा ने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा थैंक यू हसबैंक

कई सेलेब्स ने आकांशा और गौरव को नई कार की बधाइयां दीं