सपनों में किसी का नियंत्रण नहीं होता है, इसलिए



सपने कभी अच्छे तो कभी बहुत भयानक और डरावने दिखाई देते हैं.



स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर एक सपने का कुछ ना कुछ संकेत जरूर होता है.



कई बार लोग डरावनने सपने देखते हैं, जिनमें उन्हें भूत-प्रेत दिखाई देते हैं.



भूत-प्रेत नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानें जाते हैं.



सपने में भूत-प्रेत या भयानक आकृतियां देखना अशुभ माना जाता है.



डरावने सपने देखने का संकेत है कि आपको धनहानि, दुख, कष्ट और धोखा मिल सकता है.



उड़ता हुआ प्रेत दिखने का संकेत है कि कोई शत्रु हानि पहुंचा सकता है.