भगवान हनुमान भक्तों के पसंदीदा देवताओं में से एक हैं और



लोग पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करते हैं.



कहा जाता है कि जो कोई भी सच्चे मन से



हनुमान जी की पूजा करता है, उसे उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.



ज्योतिष के अनुसार चार राशियां हैं जो



भगवान हनुमान को अत्यंत प्रिय हैं.



आइए जानते हैं कौनसी हैं वो चार राशियां.



हनुमान जी मेष राशि वालों से हमेशा प्रसन्न रहते हैं.



सिंह राशि के लोगों पर हनुमान जी की विशेष कृपा जीवनभर रहती है.



हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि वाले सभी प्रयासों में सफल होते हैं.



हनुमानजी कुंभ राशि वालों को अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं.