मेष राशि के जातकों के लिए आज



का दिन खुशियों की सौगात लेकर आएगा, क्योंकि



अविवाहित जातकों की उनके साथी से मुलाकात हो सकती है,



और उनका इंतजार खत्म होगा.



आप किसी नये वाहन को अपने घर लेकर आ सकते हैं,



लेकिन परिवार का कोई सदस्य आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है.



विद्यार्थियों को परीक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.



आप अपने कामो को लेकर सजग रहेगे और किसी अजनबी पर भरोसा ना करें.



आपको यदि कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उनमें कमी आ सकती है.