जिसने भी धरती पर जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है.



गरुड़ पुराण में जन्म से लेकर व्यक्ति की मृत्यु और



मृत्यु के बाद के सफर के बारे में बताया गया है.



गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति की मृत्यु से पहले उसे कुछ संकेत मिलते हैं.



आइए जानते हैं क्या संकेत मिलते हैं.



गरुड़ पुराण के मुताबिक, मृत्यु आने से पहले व्यक्ति को



पानी में अपनी परछाई नहीं दिखाई देती है.



मृत्यु से पहले व्यक्ति को अपनी नाक दिखाई देना बंद हो जाती है.



इंसान की मृत्यु पास होती है तो उसे आसपास



अपने पितृगणों के होने का अहसास होता है.



मृत्यु से पहले व्यक्ति को चंद्रमा के आस-पास काला घेरा दिखाई देने लगता है.