गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत इस साल 19 सितंबर से हो रही है.



गणेश चतुर्थी पर लोग अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर आते हैं.



अगर आप विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं,



तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें.



गणेश जी की सूंड का रखें ध्यान.



जिन प्रतिमाओं की सूंड दाईं ओर मुड़ी होती है उनकी पूजा से मनोकामना सिद्घ होने में देर लगती है.



बाईं ओर मुड़ी हुई सूंड वाली गणेश मूर्ति अधिक लचीली और प्रसन्न करने में आसान मानी जाती है.



गणेश जी प्रतिमा में यह भी ध्यान रखें कि गणेश जी सायुज और सवाहन हों.



यानी गणेश जी के हाथों में उनका एक दंत, अंकुश और मोदक होना चाहिए.



साथ ही गणेश जी का एक हाथ वरदान की मुद्रा में हो,



और साथ में उनका वाहन मूषक भी होना चाहिए.



घर में सिंदूरी रंग वाले गणेश जी की प्रतिमा रखना अत्यंत शुभ माना जाता है.