गणपति बप्पा मोरया... क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि



इन तीन शब्दों का मतलब क्या है.



क्यों हमेशा बप्पा के लिए हम सभी गणपति बप्पा मोरया!



का इस्तेमाल करते हैं. क्या है इसका मतलब है.



गणपति (Ganapati): गणपति भगवान यानि की गणेश जी को उनके समूह का स्वामी या प्रभु माना जाता है.



बप्पा (Bappa): बप्पा गणेश को एक प्यारा नाम देने का तरीका है.



इसके साथ ही मोरया (Moraya): मोरया एक मराठी शब्द है जिसका मतलब होता है जीता जाये या विजयी हो.



इसका सरल भाषा में मतलब समझाए तो



गणपति बप्पा मोरया का अर्थ होता है



भगवान गणेश, हमारे समूह के स्वामी, विजयी हों