गदर 2 हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी हिट मूवी बन गई है

सनी देओल की फिल्म अब तक 456 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है

वहीं, सबसे आगे पठान 543 करोड़ रुपये की कमाई के साथ है

बाहुबली 2, 511 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर है

केजीएफ 2 फिल्म 434 करोड़ के आंकड़े के साथ चौथे पायदान पर है

दंगल 387 करोड़ रुपये के साथ 5 वें नंबर पर है

संजू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ रुपये की कमाई की थी

पीके फिल्म ने 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था

टाइगर जिंदा है ने 339 करोड़ रुपये कमाए थे

वहीं, बजरंगी भाईजान ने भी 320 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था

वॉर फिल्म 317 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ 10 वें नंबर पर है