गदर 2 का रिलीज के तीसरे हफ्ते भी जलवा बरकरार है

वहीं, OMG 2 की रफ्तार तीसरे वीकेंड पर धीमी पड़ गई

Sacnilk के मुताबिक, गदर 2 ने OMG 2 से काफी ज्यादा कमाई की है

गदर 2 ने 17 वें दिन करीब 17 करोड़ रुपये की कमाई की

इसके साथ ही सनी देओल की फिल्म का आंकड़ा 450 करोड़ को पार कर गया

17 दिनों में गदर 2 ने कुल करीब 456.95 करोड़ रुपये कमाए हैं

OMG 2 का तीसरे रविवार को कलेक्शन करीब 3.65 करोड़ रुपये रहा

इसके साथ ही OMG 2 की कुल कमाई 135.02 करोड़ रुपये हो गई

तीसरे वाकेंड पर गदर 2 ने 37.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया

वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ने तीसरे वीकेंड 8.60 करोड़ रुपये कमाए