सनी देओल की गदर 2 बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है

सिमरत कौर फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू की भूमिका में नजर आएंगी

लेकिन फैंस सिमरत की कास्टिंग से नाराज नजर आ रहे हैं

अभी तक के करियर में सिमरत ने 5 फिल्मों में काम किया है

सिमरत ने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म प्रेमथो मी कार्तिक से की थी

सिमरत को सोनी, परिचय, डर्टी हरी और बाई जी कुट्टंगे जैसी फिल्मों में देखा गया

दरअसल फैंस इसलिए नाखुश हैं क्योंकि सिमरत ने कुछ बी ग्रेड फिल्मों में काम किया है

सिमरत की कई इंटीमेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं

ऐसे में सोशल मीडिया पर सिमरत को काफी ट्रोल किया जा रहा है

हाल ही में सिमरत के समर्थन में अमीषा ट्रोल्स को जवाब देती नजर आई थीं