माना जाता है कि भारत में तंदूर मुगल काल में ही आया

मेरिनेट का तरीका भी मुगलों से शुरू हुआ है

मुगल इस डिश को खूब पसंद करते थे और आज यह काफी फेमस है

खुशबूदार और स्वादिष्ट शरबत का चलन भी मुगल काल में ही हुआ है

बिरयानी भी मुगलों की पसंदीदा डिश थी

माना जाता है कि बिरयानी भी मुगल ही भारत में लाए है

मुगल दूध की खीर भी बड़े चाव से खाते थे

लेकिन माना जाता है कि खीर का चलन भारत मे पहले से ही था

शाही टुकड़ा जैसी स्वादिष्ट मिठाई बहुत से लोग पसंद करते हैं

यह भी मुगल द्वारा ही लाई गई है