घर में कैसे बनाएं टेस्टी शेजवान चटनी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

शेजवान की चटनी काफी टेस्टी होती है इसका इस्तेमाल कई चीजों में होता है

Image Source: abpliveai

आपको शेजवान की चटनी चिकन से लेकर मोमोज तक में खाने को मिलती है

Image Source: abpliveai

चलिए, आपको बताते हैं कि घर पर कैसे टेस्टी शेजवान चटनी आप बना सकते हैं

Image Source: abpliveai

इसके लिए सबसे पहले सूखी लाल मिर्च, लहसुन, अदरक और टमाटर ले लें

Image Source: abpliveai

सूखी लाल मिर्च को 15 से 20 मिनट गर्म पानी में भिगो दें फिर पीसकर पेस्ट बना लो

Image Source: abpliveai

एक पैन में तेल गरम करो और फिर उसमें खुशबू आने तक लहसुन और अदरक भून लें

Image Source: abpliveai

खुशबू आने के बाद उसमें मिर्च का पेस्ट और टमाटर का पेस्ट डालकर 5 से 7 मिनट तक पका लें

Image Source: abpliveai

इसके बाद आप इसमें सोया सॉस, टॉमेटो सॉस, सिरका, नमक, चीनी और थोड़ा पानी डालो

Image Source: abpliveai

थोड़ी देर इसको धीमी आंच पर पकाओ और आपका तेज, चटपटी, टेस्टी शेजवान चटनी तैयार है

Image Source: abpliveai