मेरठ जाएं तो जरूर खाएं ये पांच चीजें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मेरठ उत्तर प्रदेश की सबसे फेमस जगहों में से एक है

Image Source: PEXELS

उत्तर प्रदेश में घूमने आने वाले टूरिस्ट मेरठ जरूर जाते हैं

Image Source: PEXELS

ऐसे में अगर आप मेरठ जाएं तो यहां घूमने के साथ तरह-तरह के टेस्टी फूड भी जरूर ट्राई करें

Image Source: PEXELS

चलिए जानते हैं कि मेरठ जाएं तो कौन सी पांच चीजें जरूर खाएं

Image Source: PEXELS

मेरठ जाएं तो सबसे पहले यहां की टेस्टी बिरयानी जरूर ट्राई करें, जो आपको वेज-नॉन वेज दोनों ही तरह की वैरायटी में मिल जाएगी

Image Source: PEXELS

इसके अलावा मेरठ के लालकुर्ती बाजार स्थित पिंकी छोले भटूरे भी काफी फेमस हैं तो ये भी जरूर खाएं

Image Source: PEXELS

इसके साथ ही मेरठ जाएं तो हरिया लस्सी जरूर ट्राई करें, क्योंकि इसके लिए यहां लोगों में क्रेज देखने को मिलता है

Image Source: FREEPIK

मेरठ में बनने वाली गजक और रेवड़ी की देशभर में डिमांड देखने को मिलती है, ऐसे में इसको भी जरूर ट्राई करें

Image Source: FREEPIK

वहीं जब भी आप मेरठ जाएं तो यहां पर रबड़ी फालूदा भी जरूर खाएं, यहां का रबड़ी फालूदा खाने में बहुत टेस्टी लगता है

Image Source: FREEPIK