घर पर बनाएं टेस्टी आइसक्रीम पकौड़े

सबसे पहले आइसक्रीम को बिल्कुल ठोस होने तक जमा लें

इसके बाद सभी ब्रेड के स्लाइस के कोने काट लें

ब्रेड को बेलन से चपटा कर लें, पानी से सील करने के लिए तैयार करें

अब ब्रेड पर एक स्कूप आइसक्रीम भरे और दूसरी ब्रेड से ढ़क कर पानी से सील कर लें

ऐसे सभी रोल तैयार करके फ्रिज में जमने के लिए रख दे

अब मैदा, कॉर्नफ्लोर, बेसन और पानी का घोल बना लें, बैटर में गांठ ना हो

इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गर्म कर लें

आइसक्रीम रोल निकालकर पहले घोल में फिर ब्रेड क्रंब्स में लपेटकर तलें

ऐसे सभी पकौड़े तैयार कर लें और चॉकलेट सिरप के साथ सर्व करें