गुलाब का फूल काफी जल्दी मुरझा जाता है

लेकिन अगर आप गुलाब के फूल को कई दिनों तक फ्रेश रखना चाहते हैं

तो अपनाएं ये टिप्स

गुलाब के फूल पर समय समय पर पानी छिड़कते रहें

धूप से गुलाब को दूर रखें

गुलाब के फूल को फ्रिज में स्टोर करें

एप्पल साइडर विनेगर और चीनी का सॉल्यूशन बनाएं

इस सॉल्यूशन को गुलाब के गुलदस्ते में डालें

तांबे का इस्तेमाल भी गुलाब के फूल को फ्रेश रख सकता है

इसके लिए गुलाब के गुलदस्ते में तांबे का सिक्का डालें.