जूते लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है

ऑफिस हो या फिर किसी पार्टी में जूते हर जगह पहने जाते हैं

लेकिन इनकी देखभाल और सफाई बेहद जरूरी होती है

गलत तरीके से साफ करने से जूते खराब हो सकते हैं

आइए जानते है इन्हें साफ करने का सही तरीका

जूते को साबुन से साफ करें

एक नरम कपड़े को गीला करके हल्का साबुन लगाएं

अब अपने जूतों को धीरे- धीरे से रगड़ें

लेदर जूतों को पेट्रोलियम जेली से साफ करें

विनेगर और बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर जूतों को साफ करें