शोएब इब्राहिम अक्सर दीपिका कक्कड़ पर प्यार बरसाते हुए नजर आते हैं



शोएब ने वेलेंटाइन के मौके पर वाइफ दीपिका को उनकी पसंद का गिफ्ट दिया है



शोएब ने एक बार फिर से अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाने की कोशिश की है



शोएब से गिफ्ट लेकर दीपिका काफी खुश हुईं



शोएब ने दीपिका को तनिष्क के स्टड्स गिफ्ट गिए



दीपिका को शोएब का ये गिफ्ट काफी पसंद आया



दीपिका इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और शोएब उन्हें काफी पैम्पर कर रहे हैं



दीपिका और शोएब शादी के पांच साल बाद पैरेंट्स बनने वाले हैं



दीपिका और शोएब ने 2018 में निकाह किया था



दीपिका भी अपने पति से बेइंतहा मोहब्बत करती हैं और शोएब के साथ उनके परिवार का खास ख्याल रखती हैं