कुछ लोगों में फैटी लिवर की समस्या होने का ज्यादा खतरा रहता है



तला-भुना हुआ खाना खाने से फैटी लिवर की समस्या बढ़ सकती है


फैटी लिवर होने पर भूख कम होने लगती है

इस परेशानी में पेट की ऊपर की तरफ राईट साइड दर्द होता है

वजन ज्यादा है तो एक्सरसाइज और डाइट पर कंट्रोल करें

ये बीमारी लिवर में फैट जमा होने पर होती है

इस समस्या में पेट में फ्लूइड बनना शुरू हो जाता है

शराब का सेवन करने वालों को फैटी लिवर की समस्या ज्यादा होती है

बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण फैटी लिवर की समस्या होती है

इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं