ईद पर ट्राई करें ये डिजाइनर सूट, नहीं हटेंगी लोगों की नजरें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

ईद इस्लाम धर्म का सबसे प्रमुख और पवित्र त्योहार माना जाता है

Image Source: pexels

ईद रमजान के पाक महीने के बाद मनाई जाती है

Image Source: pexels

इस दिन लोग खास तैयार होते हैं और नए नए कपड़े पहनते हैं

Image Source: pexels

हालांकि लोग ईद का लुक डिसाइड करने में बहुत कंफ्यूज रहते हैं

Image Source: freepik

ऐसे में आइए आज हम आपको कुछ डिजाइनर सूट बताते हैं, जिसे आप इस ईद पर ट्राई कर सकती हैं

Image Source: pexels

ईद के मौके पर हैवी वर्क शरारा सूट पहन सकती हैं, ये आपको ईद पर एक स्टाइलिश और रॉयल लुक देगा

Image Source: freepik

इस हैवी वर्क शरारा सूट लुक के साथ आप लाइट मेकअप, मैचिंग झुमके और हेयर एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं

Image Source: @_.fashion__store._

इस खास मौके पर आप एम्ब्रायडरी सूट भी ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ बड़ा सा मांग टीका और पासा लगाकर कंप्लीट लुक पा सकती हैं

Image Source: freepik

आप लॉन्ग अनारकली सूट या लॉन्ग कोट सूट भी इस ईद पर पहन सकती हैं. इसके साथ हैवी नेकलेस और बड़े-बड़े झुमके कैरी करें

Image Source: @bhaviniparis

ईद के मौके पर आप सबसे स्टाइलिश और कुछ अलग दिखने के लिए डिजाइनर लहंगा सूट ट्राई कर सकती हैं

Image Source: @onlysuits__