आपकी बॉडी पर कौन-सी स्कर्ट लगेगी अच्छी, कैसे करें पता?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

आजकल हम सभी लोग अपने ड्रेसिंग सेन्स को एलिगेंट बनाना चाहते हैं

Image Source: freepik

तो वहीं इसके लिए कुछ लोग महंगे-महंगे स्टाइलिस्ट भी हायर करते हैं

Image Source: freepik

यह चीजें लड़कियों में आमतौर पर देखी जाती हैं कि उनकी बॅाडी पर कौन सा आउटफिट अच्छा लगेगा

Image Source: freepik

तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपकी बॅाडी पर कौन सी टाइप की स्कर्ट ज्यादा अच्छी लग सकती है

Image Source: freepik

दरअसल स्कर्ट कई तरह की आती है जैसे फ्लेयरड, ए लाइन स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट आदि

Image Source: freepik

यह स्कर्ट अगर सही बॉडी टाइप के हिसाब से पहनी जाए तो यह लुक में चार चांद डाल देती है

Image Source: freepik

अगर आपकी पियर शेप बॉडी है तो आप पर ए-लाइन, हाई-वेस्ट, रैप या फ्लेयरड स्कर्ट काफी खूबसूरत लगेगी

Image Source: freepik

आपकी बॅाडी एप्पल शेप की है तो हाई वेस्ट, फ्लेयरड, ए-लाइन या फिर ट्यूलिप स्कर्ट आपके लुक को बेहतर करेगी

Image Source: freepik

हालांकि रेक्टेंगुलर शेप बॉडी पर फ्लेयरड, रफ्लड, लेयर्ड, प्लीटेड या ए-लाइन स्कर्ट अच्छी लगती है

Image Source: freepik

ओवरग्लास बॉडी टाइप पर पेंसिल, हाई-वेस्ट यो रैप स्कर्ट काफी एलिगेंट लगती हैं

Image Source: freepik